ताजा हलचल

योगी के मंत्री का बड़ा बयान, राज खुलने के डर से विपक्ष ने कराई अतीक-अशरफ की हत्या

Advertisement

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद-अशरफ की हत्या कर दी गई. यह घटना 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे की है. 3 हमलावरों ने दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद से प्रदेश में सियासी बयान बाजी शुरू हो गई. यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है.

एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह कहा, “अतीक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि विपक्ष ने ही कराई है. अतीक अहमद के जरिए विपक्ष के कई गंभीर राज खुलने वाले थे, इसलिए ही विपक्ष पार्टी ने अतीक की हत्या कराई है.”

कैबिनेट मंत्री ने ये बात उस वक्त कही जब वो निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद थीं. धर्मपाल सिंह ने इस दौरान किसी खास पार्टी या दल का नाम तो नहीं लिया लेकिन दावा किया कि सच यह है कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या विपक्ष ने करवाई है.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, पूर्व सरकारों में माफिया अतीक के आतंक का इतना खौफ था कि पुलिस के अधिकारी अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते थे. अदालतों में जज, माफिया अतीक के मामलों पर सुनवाई से इंकार कर देते थे, लेकिन योगी सरकार ने अतीक को ठीक करने का काम किया है. योगी सरकार में आज माफिया जेल में हैं या फिर मिट्टी में मिला दिए गए है.



Exit mobile version