ताजा हलचल

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलो को लेकर यूपी सरकार अलर्ट, जारी किये ये नियम

कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी आने के बाद यूपी की योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर अहम फैसला लिया है. सरकार ने 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. साथ ही अब शादियों में 200 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं होगी.

वहीं मुख्यमंत्री योगी ने प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए हैं कि बाजारों में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें. बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे. मास्क अनिवार्य किया जाए.

देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए. बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए.

बता दें कि भारत में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 300 को पार कर गई है. जिसमे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है.

Exit mobile version