ताजा हलचल

सीएम योगी का नया आदेश: यूपी में इस तारीख तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद, दफ्तरों में भी लंच का समय निर्धारित

Advertisement

योगी सरकार ने सोमवार रात उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकारी कर्मचारियों को लेकर दो बड़े फैसले लिए. दोनों फैसले कानून-व्यवस्था सुधारने को लेकर लिए गए हैं. आइए जानते हैं दोनों फैसलों को. पहला पुलिस की आगामी 4 मई तक की छुट्टी रद कर दी गई है .

जिसमें सिपाही, थानेदार और पुलिस अधीक्षक सभी शामिल हैं. इसके साथ योगी सरकार ने यह भी आदेश जारी किया है जो अधिकारी छुट्टी पर गए हैं वह 24 घंटे के अंदर हर हाल में लौट आएं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस व्यवस्था को लेकर आदेश जारी किया है.

इसमें कहा गया है कि आने वाले दिनों में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की छुट्टियां रद की गई हैं. इसका शासनादेश भी जारी कर दिए गए. अब योगी सरकार का दूसरा फैसला जानते हैं. प्रदेश के सरकारी ऑफिसों में काफी देर तक से लंच टाइम को लेकर शिकायतें मिल रही थी.

जिसमें कर्मचारी और अफसर ऑफिसों में लंच के नाम पर काफी देर तक आराम फरमाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के लिए लंच का समय निर्धारित कर दिया गया है. सरकारी कार्यालयों में अब दोपहर 1 से 1:30 बजे तक लंच का समय रहेगा.

यानी अब सरकारी ऑफिसों में लंच का समय केवल आधे घंटे का होगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. योगी सरकार के इस नए आदेश के बाद अब ऑफिस में मिलने वाली आम जनता और फरियादियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. इन दोनों आदेशों का अगर अवहेलना की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version