ताजा हलचल

काम पर पक्ष-विपक्ष: आगे की रणनीति, सीएम योगी की कैबिनेट और अखिलेश की विधायक दल की बैठक आज

Advertisement

यूपी में भाजपा की सरकार गठित होने के बाद आज लखनऊ में सत्ता पक्ष की पहली कैबिनेट बैठक होने जा रही है . इसके साथ विपक्ष समाजवादी पार्टी की भी नवनिर्वाचित विधायकों साथ अहम बैठक होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह लखनऊ में 10 बजे कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं.

इस बैठक में योगी सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि शपथ समारोह के बाद शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रिपरिषद की बैठक की थी. यह मीटिंग सभी नए मंत्रियों का एक दूसरे से परिचय कराने के उद्देश्य से की गई थी. ‌‌

वहीं अखिलेश यादव भी अब विधानसभा में योगी सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर रणनीति बनाने जा रहे हैं. ‌यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की आज लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में करीब 11 बजे बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है.

वहीं इस बैठक में विधायक दल का नया नेता भी चुना जा सकता है. विधान परिषद के चुनाव के लिए भी बैठक में रणनीति बनेगी. वहीं आरएलडी के विधायकों की बैठक भी आज होनी है. आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने नेताओं के साथ बैठक करेंगे.‌

बता दें कि अखिलेश यादव के मैनपुरी करहल विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद आजमगढ़ से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. अब वे यूपी की राजनीति में ही सक्रिय होंगे. विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरी सपा को अकेले 111 तथा गठबंधन के साथ 125 सीटें मिली हैं.

ऐसे में सपा का लक्ष्य मजबूत विपक्षी दल बनने का है. बता दें कि योगी ने भव्य शपथ ग्रहण सारोह में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके अलावा योगी कैबिनेट में 2 डिप्टी सीएम और 50 अन्य विधायकों ने मंत्रि पद, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री पद की शपथ ली. यानी योगी कैबिनेट में योगी समेत 53 मंत्री शामिल हैं.

शंभू नाथ गौतम

Exit mobile version