राज्‍य-नीतिक हलचल उत्तराखंड चुनाव 2022

यूपी चुनाव: सीएम योगी का सपा-रालोद गठबंधन पर तीखा हमला,’10 मार्च के बाद इनकी पूरी गरमी शांत करवा देंगे’-देखे वीडियो

सीएम योगी आदित्यनाथ
Advertisement

बुलंदशहर| यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. बुलंदशहर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा-रालोद गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग (सपा-रालोद) फिर से एक साथ नए कवर के साथ आ रहे हैं.

सीएम ने कहा कि ‘माल तो वही है लिफाफा नया है. माल तो वही सड़ा-गड़ा माल है. जिसने सुरक्षा, दंगा और माफिया दिया.’ ये चुनाव बाद अपनी सरकार आने का दावा करते हैं. सीएम ने कहा, ‘सरकार में आने का उनका यह सपना कयामत के दिन तक साकार नहीं होने वाला. लेकिन ये देखो 10 मार्च के बाद ये पूरी गरमी शांत करवा देंगे.’

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार के प्रबंधन को दुनिया में सराहना मिली है. यूपी में कोरोना का सिंगल डोज शत प्रतिशत लोगों को लग चुका है और डबल डोज से 70 फीसदी आबादी सुरक्षित हो गई है.

यह कोरोना का टीका है जिसकी वजह से तीसरी लहर हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई. हम सुरक्षित हैं लेकिन कुछ लोगों ने इसे ‘मोदी टीका’ बताकर इसका बहिष्कार किया. इन लोगों को इस बार जोरदार डोज देने की जरूरत है.

बता दें कि यूपी में इस बार सात चरणों चुनाव हो रहा है. पहले चरण में 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच है. कुछ सीटों पर बसपा मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकती है. चुनाव नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

Exit mobile version