सीएम योगी आदित्यनाथ ने किए नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी केस में निष्पक्ष जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दायर की गई है, हालांकि यूपी पुलिस ने इस सिलसिले में जांच तेज कर दी है. इस केस में अभी तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें नरेंद्र गिरी के मुख्य शिष्य आनंद गिरी भी शामिल हैं.

इस बीच महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम दर्शन के लिए योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंच कर अंतिम दर्शन किये. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच कराएंगे.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत का मामलाइलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल वकील सुनील चौधरी ने हाईकोर्ट में लेटर पेटिशन दाखिल की अर्ज़ी में प्रयागराज के डीएम और एसएसपी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.

बता दें कि नरेंद्र गिरी निधन मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके शिष्य आनंग गिरी के खिलाफ भी एफआईआर है. आनंद गिरी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि महंत जी के निधन के पीछे बड़ी साजिश है. बता दें कि जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया यूपी पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट किया. इस समय आनंद गिरी उत्तराखंड में हैं.

मुख्य समाचार

त्रियुगी नारायण में हेलीपैड और सड़क कनेक्टिविटी को मिलेगा सुधार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के...

चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं जल्द पूर्ण की जाए-सीएम धामी

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा से सबंधित...

Topics

More

    त्रियुगी नारायण में हेलीपैड और सड़क कनेक्टिविटी को मिलेगा सुधार

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के...

    चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं जल्द पूर्ण की जाए-सीएम धामी

    चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा से सबंधित...

    Related Articles