योगी 2.0: किसी मिलेगी जगह! दिल्ली में हो रहा है खाका तैयार

यूपी में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर दिल्ली में हैं. आज दिल्ली में उनका दूसरा दिन है. रविवार को योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की.

कल उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से हुई. आज सीएम योगी की मुलाकात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह-प्रभारी अनुराग ठाकुर से होनी है.

यूपी विधानसभा की 403 सीटों के नतीजे गत 10 मार्च को आए. इस चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत प्राप्त हुआ है. उसने लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटकर पिछले 36 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.

भाजपा को इस बार चुनाव में 255 सीटों पर जीत मिली है. अब पार्टी ने योगी 2.0 सरकार के गठन की दिशा में अपना कदम आगे बढ़ा चुकी है. योगी की नई सरकार का स्वरूप कैसा होगा और इस बार मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी, इस पर सभी की नजरें लगी हैं. सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार ब्रजेश पाठक और बेबी रानी मौर्य को डिप्टी सीएम बना सकती है.

रविवार को दिल्ली पहुंचने के बाद योगी की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई. पीएम के साथ उनकी बैठक करीब 90 मिनट तक चली. इस मुलाकात के दौरान पीएम ने जीत के लिए योगी को धन्यवाद दिया जबकि आदित्यनाथ ने अपने शपथग्रहण समारोह में उन्हें आने का न्योता दिया.

योगी 2.0 का शपथ ग्रहण होली के बाद हो सकता है. रविवार को ही योगी राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा से मिले. समझा जाता है कि इन मुलाकातों में भावी सरकार एवं संभावित मंत्रिमंडल के चेहरों पर चर्चा हुई.

सूत्रों की मानें तो इस बार योगी सरकार में 50 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. इसमें नए एवं युवा चेहरों को शामिल किया जा सकता है. बैठकों में 50 मंत्रियों के नामों पर चर्चा भी हुई है. सूत्रों के अनुसार योगी मंत्रिमंडल में 20 से ज्यादा कैबनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं.

यही नहीं कुछ हारे मंत्रियों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने और चुनावी वादों को पूरा करने पर सहमति बनी है. सूत्रों की मानें तो इस बार दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम नहीं बनाया जा सकता है.




मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles