तीन दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड आएंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज 03 मई को उत्तराखंड आ रहे हैं. वह पौड़ी जिले में स्थित अपने गांव भी जाएंगे. अपने परिजनों संग समय बिताएंगे, अपनी बहन शशि सिंह की मुराद पूरी करेंगे. बता दें कि बहन ने योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील करते हुए कहा था कि वह एक बार घर आकर मां से मिल लें. उनकी मां उन्हें रात-दिन याद करती रहतीं हैं.

इस दौरान वह अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे.

स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के मुताबिक, सीएम योगी 4 मई को यमकेश्वर स्थित भिक्याणी राजकीय डिग्री कॉलेज में अपने गुरुजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. प्रतिमा अनावरण का भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे.

मुख्य समाचार

वक्फ अधिनियम पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, एनसी और बीजेपी आमने-सामने

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर...

Topics

More

    Related Articles