ताजा हलचल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: ‘सपा’ के बाद अब ‘आप’ ने जारी की 20 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है. इसी कड़ी में सभी राजनीतिक पार्टी अपने अपने उमीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है. यूपी चुनाव के लिए आज सपा के बाद आम आदमी पार्टी ने भी 20 उम्‍मीदवारों की एक और सूची जारी की है. इसमें आम आदमी पार्टी ने गोरखपुर से लाल बच्‍चन धोबी को चुनाव मैदान में उतारा है.

इससे पहले यूपी में आम आदमी पार्टी ने 324 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अब पार्टी ने अब तक कुल 344 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है.

पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी 20 प्रत्‍याशियों को बधाई दी. बता दें कि आप की ओर से जारी की गई 20 उम्‍मीदवारों की सूची में दो डॉक्‍टर भी शामिल हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. इस दौरान यूपी में में मतदान 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को सात चरणों में होंगे. वहीं,  मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Exit mobile version