अनलॉक-4: नैनीताल में खुलने लगी पर्यटन गतिविधियां, लेकिन कोविड-19 के नियमों की वजह से अब भी काफ़ी बंदिशें



नैनीताल| अनलॉक-4 के साथ ही पहाड़ में पर्यटन गतिविधियां खुलने ज़रूर लगी हैं लेकिन कोविड-19 के नियमों की वजह से अब भी काफ़ी बंदिशें हैं. पर्यटक अन्य राज्यों से नैनीताल आने के लिये कोविड टेस्ट रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन लेकर नैनीताल पहुंच रहे हैं.

नैनीताल में ज़िला प्रशासन ने होटल खोलने की छूट देते हुए निर्देश देते हुए हिदायत भी दी है कि कोविड के नियमों का ख़्याल रखते हुए ही होटल दें. शहर के आस-पास के इलाकों में पर्यटक आ कर रुक रहे हैं और नैनीताल में भी पर्यटकों को कमरे मिलने लगे हैं. हालांकि होटल एसोसिएशन नैनीताल में कमरे देने पर सवाल खड़े कर रहा है.

नैनीताल में पर्यटन गतिविधियां खुलने लगी हैं. नैनीताल पालिका ने नैनीझील में नावों के संचालन को कोविड नियमों के तहत शुरु कर दिया है तो घुड़सवारी को भी सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. शनिवार और रविवार को नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है तो नैनीताल के आस-पास पंगूट समेत अन्य स्थानों पर सैलानियों की आवाजाही काफ़ी होने लगी है.

नैनीताल नाव चालक संघ के अध्यक्ष राम सिंह कहते हैं कि 5 महीने बाद नाव का संचालन शुरु हुआ है और अब रोजी रोटी का संकट दूर होने की उम्मीद जगी है. पंगूट के होटल कारोबारी हर्ष छावड़ा कहते हैं कि कोविड के जो नियम बने हैं उनके तहत ही वह कमरा दे रहे हैं और पर्यटक भी आ रहे हैं. ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में कारोबार पटरी पर लौटेगा और आर्थिक संकट भी दूर होगा.

दरअसल नैनीताल में चहल-पहल बढ़ने से और शहर में अधिकांश होटल बंद होने की वजह से नैनीताल होटल एसोसिएशन ने सवाल उठाए हैं.होटल एसोसिएशन ने मांग की है कि जो सैलानी आ रहे हैं और जिन होटलों में रुक रहे हैं उनकी भी जांच हो ताकि शहर को कोरोना से बचाया जा सके.

होटल एसोसिएशन सदस्य दिग्विजय सिंह कहते हैं कि सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार होटल खोलना मुश्किल है. अगर सरकार चाहती है कि पर्यटन और होटल खुलें तो नियमों में छूट दे और राज्य की सीमा पर टेस्ट कराने की योजना तैयार करे, तब ही यहां लोग आ सकेंगे.

नैनीताल होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश साह का कहना है कि होटल बंद रखने के लिए किसी को नहीं कहा गया है लेकिन नियम इस कदर कड़े हैं कि कोई भी इन नियमों का पालन नहीं कर रहा और 7 दिन बुकिंग के बजाए पर्यटक कुछ दिनों के लिए पर्यटक यहां कमरे मांग रहे हैं. ऐसे में शहर में कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है.

दिनेश साह ने कहा कि कई बार राज्य सरकार को उन्हौने अपनी मांगों को लेकर शिकायती पत्र भी भेजा है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है इसके चलते होटल एसोसिएशन से जुड़े अधिकांश होटल बंद है और आगे भी बंद ही रहने की उम्मीद है.

अनलॉक-4 के तहत नैनीताल आने वाले सैलानियों को नियमों का पालन भी करना होगा. इसके लिए बाहरी राज्य से आने वाले सैलानियों को कोरोना टेस्ट (आईटी-पीसीआर) की नेगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य है तो देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल में भी पंजीकरण कराना अनिवार्य है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

साभार-न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    राशिफल 22-12-2024: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष (Aries):आज का दिन उत्साहजनक रहेगा. कार्यक्षेत्र में नई...

    22 दिसम्बर 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

    पंचांग- तिथि सप्तमी, 14:34 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी, 33:03 तक योग आयुष्मान, 19:00 तक प्रथम करण बावा,...

    Related Articles