ताजा हलचल

जम्मू कश्मीर: सोपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के कैंप पर फेंका ग्रेनेड -किसी के हताहत होने की खबर नहीं

सांकेतिक फोटो

श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाने की कोशिश की है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अज्ञात आतंकवादियों ने सोपोर में सीआरपीएफ की 179 बटालियन के कैंप पर एक ग्रेनेड फेंका. यह घटना मंगलवार शाम 7 बजे की है.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी ने बताया कि बारामूला के सोपोर में बटालियन 179 सीआरपीएफ पर ग्रेनेड फेंका, जो कैंप के गेट पर ही फट गया.

इस हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. आतंकवादियों की तलाश और घेराबंदी में फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है.



Exit mobile version