ताजा हलचल

सड़क की क्वालिटी जांच: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 170 की स्पीड से कार दौड़ा कर देखी, देखें वीडियो

0

केंद्रीय परिवहन और भूतल मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार 16 सितंबर को निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सड़क और गाड़ियों की स्पीड जानने के लिए खुद जांच की. ‌ बता दें कि यह एक्सप्रेस वे मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से होकर भी गुजर रहा है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर काम कैसा चल रहा इसका केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद रतलाम में इसका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हाईवे पर कार को दौड़वाकर भी देखा, जिसकी स्पीड 170 से भी ऊपर चली गई थी.

केंद्रीय मंत्री गडकरी की टेस्ट ड्राइविंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गडकरी ने पहले हेलीकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया फिर खुद कार में सवार होकर इसका टेस्ट किया. हालांकि ‘केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की क्वालिटी को चेक करने के लिए सेफ्टी नियम को भी तोड़ा’. इसके पीछे की बड़ी वजह एक्सप्रेस वे की टेस्टिंग करना था.

जब गडकरी वापस लौटे तो उन्होंने कंस्ट्रक्शन अधिकारी को ड्राइविंग सीट पर बैठाया. फिर एक्सप्रेस वे के उस हिस्से पर पहुंचे जहां काम चल रहा था. इस दौरान उन्होंने वहां की मशीनों के बारे में जानकारी ली. साथ ही, ये कहा कि यहां पर छोटा प्लेन उतर सकता है. बाद में उन्होंने यूटर्न लिया और अधिकारी से गाड़ी की स्पीड बढ़ाने और आगे ध्यान देने के लिए लिए कहा.

जब कार की स्पीड 120 किलोमीटर से ऊपर चली गई तब स्पीड अलर्ट की बीप आने लगी, लेकिन मंत्री जी स्पीड बढ़वाते रहे. जब कार की स्पीड 170 किलोमीटर तक पहुंच गई तब इसे मेंटेन किया गया.

टेस्ट ड्राइव के बाद नितिन गडकरी ने कहा, ‘हमने पहले ही निर्माण में लगी कंपनी को गुणवत्ता बेहतर रखने की हिदायत दे दी थी, गति परीक्षण सफल रहा. इस एक्सप्रेस-वे पर 120 की स्पीड प्रस्तावित रह सकती है’ . बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे आठ लेन का बनाया जा रहा है. जनवरी 2023 तक इसे पूरा करने में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगे हुए हैं. देश का यह एक्सप्रेस वे सबसे लंबा होगा. यह पांच राज्यों होकर गुजरेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version