स्मृति ईरानी ने जब यूक्रेन से आए भारतीयों से कही ये बात..

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद वहां रह रहे हजारों भारतीय बेहद कठिन परिस्थिति में फंसे हुए थे. भारत सरकार उन्हें निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत आक्रामक अभियान चला रही है. अब तक हजारों भारतीयों को स्वदेश लाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजकर भारतीयों की मदद करने के लिए भेजा है. अब जबकि भारतीयों को कई विमानों से वतन वापस लाया जा रहा है, देश के कई मंत्री वतन वापसी पर उनका स्वागत करने के लिए खुद विमान में दाखिल हो रहे हैं.

बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नई दिल्ली के एक विमान में जाकर खुद उन छात्रों का स्वागत किया जिन्हें यूक्रेन से यहां लाया गया है. स्मृति ईरानी के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी भारतीयों का स्वागत किया है.

स्मृति ईरानी ने कहा, घर वापस आने पर आपका स्वागत है! आपके लिए हम सांस थामकर इंतजार कर रहे हैं और आप भी घर पहुंचने के लिए बेकरार हैं, इसलिए हम आपका ज्यादा समय नहीं लेंगे लेकिन इस कठिन समय में आपने अनुकरणीय साहस दिखाया है.

इसलिए हम आपकी हिम्मत और धैर्य के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं. आपके लिए इंडिगो के क्रू सदस्यों ने भी भारी मेहनत किया है. इसलिए कृपया फ्लाइट क्रू को भी धन्यवाद दें. इसके बाद सभी ने क्रू मेंबर को ताली बजाकर धन्यवाद दिया.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छात्रों से उनकी भाषा में बात करने लगे. छात्रों ने इस बातचीत में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय वायु सेना के तीन और विमान आज पोलैंड, हंगरी और रोमानिया जाने वाली है. ऑपरेशन गंगा के तहत सी-17 ग्लोबमास्टर रोमानिया के लिए आज सुबह 4 बजे उड़ान भरी थी.

इधर एक अन्य केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी एक अन्य फ्लाइट में भारतीयों का स्वागत किया. इस दौरान राजीव चंद्रशेखर ने छात्रों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से ऑपरेशन गंगा के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में वतन वापसी पर स्वागत करता हूं.

आपने पिछले दो दिनों से बेहद कठिन और चुनौती भरे समय को फेस किया है लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपको वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार ने हरसंभव कोशिश की है.

हम यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को अपने वतन वापस लाना चाहते हैं. इसलिए मैं आपका फिर से अपनी मातृभूमि पर स्वागत करता हूं. हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि जो भी लोग यूक्रेन में फंसे हैं, सबको हम वापस लाएंगे. हमारी सरकार इसके लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद छात्रों ने भारत माता के नारे लगाए.



मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles