ताजा हलचल

दिल्ली में नवंबर में ही कृषि कानून लागू कर चुके हैं केजरीवाल, अब कर रहे विरोध: रविशंकर प्रसाद

0

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किसानों को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया. प्रसाद ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 23 नवंबर 2020 को नए कानून(कृषि कानून) को नोटिफाई करके दिल्ली में लागू कर दिया है. इधर आप विरोध कर रहे हैं और उधर आप गजट निकाल रहे हैं.’

रविशंकर प्रसाद बोले- शरद पवार जब देश के कृषि और उपभोक्ता मामलों के मंत्री थे तो उन्होंने देश के सारे मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मंडी एक्ट में बदलाव जरूरी है, प्राइवेट सेक्टर का आना जरूरी है, किसानों को कहीं भी अपनी फसल बेचने का अवसर मिलना चाहिए.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने 2019 के चुनाव में अपने चुनाव घोषणा पत्र में साफ-साफ कहा है कि एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट एक्ट को समाप्त करेगी और किसानों को अपनी फसलों के निर्यात और व्यापार पर सभी बंधनों से मुक्त करेगी.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version