क्राइम

बड़ी खबर: बाल-बाल बचे रविशंकर प्रसाद और बिहार के मंत्री मंगल पांडे, पटना एयरपोर्ट पर टूटे हेलिकॉप्टर के विंग

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

पटना| केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए हैं. दरअसल,शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले में आए केंद्रीय मंत्री का विमान पटना एयरपोर्ट पर विंग पार्किंग शेड से टकरा गया.

इस दौरान विमान के दोनों ब्लेड टूट गए. इस दौरान विमान में रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे दोनों बैठे थे. हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है.

दोनों सुरक्षित हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री के दफ्तर ने हादसे की बात से साफ तौर पर इनकार कर दिया है. एक ट्वीट के जरिए ऐसी खबर को गलत बताया है और कहा है कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सुरक्षित हैं.

सूत्रों की मानें तो घटना शनिवार शाम को हुई जब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम से लौट रहे थे.

पटना एयरपोर्ट पर लेंडिंग करने के दौरान उनके हेलिकॉप्टर के पंखा विंग पार्किंग शेड से अचानक टकरा गया और टूट गया.

हालांकि हादसे को केंद्रीय मंत्री के ऑफिस ने नकार दिया है. बताया जाता है कि हादसे के दौरान बिहार के मंत्री भी उनके साथ थे. फिलहाल, दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

 

Exit mobile version