बड़ी खबर : मुंबई पहुंचा 219 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया स्वागत

नई दिल्ली| रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच भारत सरकार की पहल पर यूक्रेन से 219 यात्रियों को लेकर पहला विमान महाराष्ट्र के मुंबई में उतर चुका है. एयर इंडिया के विमान ने आज दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का मुंबई हवाई अड्डे पर स्वागत किया. इस बारे में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, “सरकार हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है.”

बता दें कि आज शनिवार को एयर इंडिया के विमान में रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचे भारतीय यात्रियों में से 219 लोगों के साथ भारत के लिए दोपहर 1:55 मिनट पर उड़ान भरी थी. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचकर सभी यात्रियों का स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री विमान के अंदर पहुंचे और सभी यात्रियों का हाल चाल जाना. इसके बाद उन्होंने विमान के क्रू मेंबर्स की भी तारीफ की.

मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाले इन विद्यार्थियों के लिए कोरोना से जुड़े क्या नियम अपनाए जाएंगे और उनका खयाल किस तरह से किया जाएगा, इस पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है, उन पर किसी तरह का कोई बंधन नहीं होगा. वे आकर सीधे अपने घर की ओर रवाना हो सकेंगे. जिनका वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ है, उनकी फ्री कोरोना टेस्टिंग की जाएगी. उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. उन्हें भी घर पर ही रहने दिया जाएगा.’

बता दें कि यूक्रेन से भारतीयों की निकासी को लेकर विदेश मंत्री भी बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार संकटग्रस्त देश से लोगों की वापसी के लिए तेजी से काम कर रही है. हमारी टीमें इस मामले पर 24 घंटे काम कर रही हैं और मैं खुद इसकी निगरानी कर रहा हूं.

शनिवार सुबह यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को अपने अधिकारियों के साथ संपर्क किए बिना किसी भी सीमा चौकी को पार न करने की सलाह दी थी. दूतावास ने कहा था कि विभिन्न सीमा चौकियां इस समय संवेदनशील हैं और दूतावास पड़ोसी देशों में हमारे दूतावास के साथ मिलकर नागरिकों को निकालने का काम कर रहा है.

मुख्य समाचार

यूपी में डीजीपी के चयन के नियमों में बदलाव, अब ऐसे होगी नियुक्ति

यूपी में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के चयन के नियमों...

राशिफल 05-11-2024: आज मंगलवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष: आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर...

Topics

More

    यूपी में डीजीपी के चयन के नियमों में बदलाव, अब ऐसे होगी नियुक्ति

    यूपी में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के चयन के नियमों...

    राशिफल 05-11-2024: आज मंगलवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष: आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर...

    Related Articles