ताजा हलचल

आपत्तिजनक बयान के बाद गिरफ्तार किए गए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मिली जमानत

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे
Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर दिए गए विवादित बयान के बाद गिरफ्तार किए गए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मंगलवार रात महाड कोर्ट से राहत मिल गई.

बता दें कि कोर्ट ने पहले उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था, लेकिन राणे के वकील ने तुरंत जमानत की अर्जी दाखिल कर दी.

जिस पर कोर्ट की ओर से जमानत दे दी गई. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रायगढ़ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है.

बयान को लेकर राणे के खिलाफ चार अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिर पहले उन्हें हिरासत में लिया गया लेकिन कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

Exit mobile version