ताजा हलचल

केंद्रीय कानून मंत्री रिजिजू ने ट्रेनी अफसरों के बीच किशोर दा का गाया गाना, देखें वीडियो

0

मोदी सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू इन दिनों अपनी मधुर आवाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हजारों लोग केंद्रीय मंत्री को गाना गाते हुए देख प्रशंसा कर रहे हैं.

50 साल के कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने महान बॉलीवुड गायक किशोर कुमार का प्रसिद्ध गीत को अपनी सुरीली आवाज में गाया. गाना गाते हुए अपना वीडियो खुद किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर शेयर किया है. कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री ने साल 1981 की फिल्म ‘याराना’ का गाना ‘तेरे जैसा यार कहां’ सुनाया.

उन्होंने करीब एक मिनट तक गाना गाया. इस दौरान उनका अंदाज देखना मजेदार लगता है. वहीं आखिर में गाना खत्म करने के बाद रिजिजू जो कहते हैं वो सुनना और भी मजेदार है उन्होंने कहा कि ‘बहुत मेहनत से गाया है’. इस दौरान उनसे दोबारा गाने की गुजारिश भी की गई.

दरअसल रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश सिविल सर्विस के युवा अधिकारियों को दिल्ली के अपने आवास पर बुलाया था. ये अधिकारी मसूरी स्थित प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की है.

बता दें कि मसूरी में आईएएस अधिकारियों की ट्रेनिंग होती है लेकिन पहली बार अरुणाचल सिविल सर्विस के अफसरों ने स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत यहां ट्रेनिंग ली है. बता दें कि इससे पहले भी इसी साल फरवरी महीने में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बॉर्डर एरिया की सड़कों, हाईवे और अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया था. इसके बाद वह भारतीय सेना के अधिकारियों के बीच पहुंचे.

यहां उन्होंने सैनिकों के सम्मान में गाना गाया था . ये वीडियो किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं एक गायक नहीं हूं, लेकिन मैं गर्व से हमारे बहादुर जवानों के लिए गा रहा हूं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version