ताजा हलचल

हुमायूं का मकबरा इलाके में स्वच्छता अभियान में शरीक हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

0

मंगलवार सुबह केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर हुमायूं का मकबरा इलाके में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में शरीक हुए. इस दौरान वह इलाके में कूड़ा उठाते और सफाई करते नजर आए. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

इस उपलक्ष्य में देश भर में एक महीने तक ‘स्वच्छ भारत अभियान’ विशेष रूप से चलाया जा रहा है. ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर भी अपनी बात रखी.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष का जश्न मना रहा है. इसलिए हमें देश को साफ-सुथरा और सुंदर बनाना है.’

ठाकुर ने बताया कि खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच 75 लाख किलोग्राम प्लास्टिक एवं कचरा उठाने की पहल की है. मंत्रालय ने अभियान की शुरुआत होने के 10 दिनों के भीतर देश भर में 30 लाख किलोग्राम से ज्यादा कचरा उठा चुका है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कूड़े एवं कचरे को लेकर यदि सभी लोग जागरूक हो जाते हैं तो भविष्य में इस तरह का स्वच्छता अभियान चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई निर्दोष लोगों की हत्या पर ठाकुर ने कहा कि समाज को बांटने के प्रयास सफल नहीं होंगे. राज्य के लोग अलगाववादियों के झांसे में नहीं आए. जम्मू-कश्मीर के लोग राज्य को आगे ले जाना चाहते हैं. इस राज्य ने वर्षों तक आतंकवाद का दंश झेला है और अब वह इससे मुक्ति चाहता है. जम्मू-कश्मीर के लोग आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ हैं.

ठाकुर ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले दो सालों में शांति बढ़ी है और विकास हुआ है. आतंकवाद के खिलाफ अभियान कुछ लोगों को पसंद नहीं आ हा है. इस बौखलाहट में वे हमले कर रहे हैं, नागरिकों की हत्या हो रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version