गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से डिस्चार्ज हो गए. इससे पहले गत 30 अगस्त को शाह को एम्स के ‘पोस्ट कोविड केयर’ यूनिट में भर्ती किया गया था.
इसके बाद एक बार फिर उन्हें 13 सितंबर को मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया. बता दें कि शाह की कोविड-19 की रिपोर्ट दो अगस्त को पॉजिटिव आई थी इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया.
इसके बाद 14 अगस्त को उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि वह अपने घर पर कुछ दिन और आइसोलेशन में रहेंगे. शाह ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
समझा जाता है कि अमित शाह अब संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लेंगे. मानसून सत्र गत सोमवार से शुरू हुआ. कोरोना के खतरे को देखते हुए संसद में विशेष उपाय किए गए हैं.