स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- पहले चरण में 50 साल से कम उम्र वाले को भी लगाएंगे टीका, बशर्ते कि…

नई दिल्ली| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भारत में कोरोना टीका अभियान से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि विशेषज्ञों के साथ बातचीत के बाद हमने पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को टीका दिया जाना तय किया है.

पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस, सेना और सेनिटाइजेशन में लगे फ्रंटलाइन के कर्मचारियों, 50 साल के ऊपर लोगों और कुछ विशेष बीमारियों से ग्रस्त 50 साल के नीचे के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार की कोशिश सभी नागरिकों को टीका लगाने की है. साथ ही टीके को लेकर जो हिचकिचाहट सरकार उसे भी दूर करने की कोशिश करेगी. उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना का टीका नहीं लगवाना चाहता है तो सरकार उसे इसके लिए बाध्य नहीं करेगी.

यह पूछे जाने पर कि क्या पोलियो की तरह ही कोरोना वायरस को भी खत्म किया जा सकेगा. इस पर समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से पोलियो को खत्म करना संभव हो सका.

इसी तरह से कोरोना वायरस पर भी हम नियंत्रण पाएंगे. कोरोना टीकाकरण अभियान पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स बनाए हैं. देश भर में हजारों की संख्या में मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमने राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया है और करीब 260 जिलों में 20,000 से ज्यादा कर्मियों को प्रशिक्षित किया है. राज्य सरकारों के साथ मिलकर केंद्र सरकार पिछले चार महीनों से राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर तैयारी कर रही है. हमारी पहली प्राथमिकता टीके की सुरक्षा एवं उसकी प्रभावी बने रहने पर है. हम इस पर कोई समझौता नहीं करना चाहते. मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि जनवरी महीने में हम लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाने की स्थिति में होंगे.’

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ‘भारत में अभी कोरोना के तीन लाख एक्टिव केस हैं. कुछ महीने पहले यह संख्या 10 लाख के करीब थी. देश में कुल एक करोड़ मामलों में 95 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. दुनिया में हमारी रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है.

मेरा मानना है कि कोरोना का सबसे खराब दौर शायद बीत चुका है लेकिन हमें एहतियात बरतने की जरूरत है. हमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना है. हम लापरवाह रवैया नहीं अख्तियार कर सकते. हमें मास्क, हाथ की सफाई और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन आगे भी करते रहना होगा.’

मुख्य समाचार

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

Topics

More

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    Related Articles