मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का इकोनॉमिक सर्वे पेश कर दिया है. सर्वे में साल 2022-23 के लिए भारत की 7.0 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया गया है.
वहीं अगले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए 6.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है. वहीं नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ रेट के आधार पर 11 फीसदी का अनुमान जताया है. सर्वे के अनुसार भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से ग्रोथ करने वाली इकोनॉमी बनी रहेगी.
इकोनॉमिक सर्वे में साल 2023-24 के लिए 6.5 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान जताया गया है. जो कि पिछले 3 साल में सबसे कम ग्रोथ रेट होगी.
पिछले साल के इकोनॉमिक सर्वे में 2022-23 के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था. लेकिन वैश्विक परिस्थितियों की वजह से इकोनॉमी उस लक्ष्य से नहीं बढ़ पाई है.