बेंगलुरु| सोमवार को केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री की गाड़ी उत्तर कन्नड़ के अंकोला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
हादसा उस समय हुआ जब नाइक अपनी पत्नी विजया नाइक के साथ येल्लापुर से गोकर्ण जा रहे थे. नाइक और उनकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई.
नाइक का इलाज जारी है. पुलिस ने इस संबंध में केस भी दर्ज कर लिया है. नाइक की पत्नी के निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने शोक जताया है. हादसे में नाइक के पर्सनल असिस्टेंट का भी निधन हो गया है.
पीएम मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से केंद्रीय मंत्री को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. पीएम की ओर से कहा गया है कि सावंत यह सुनिश्चित करें कि केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक का गोवा में भली प्रकार से इलाज हो सके.
वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस संबंध में प्रमोद सावंत से बातचीत की है. राजनाथ सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री को केंद्रीय मंत्री के लिए बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
सिंह ने सावंत से कहा है कि अगर जरूरत होती है तो नाइक को दिल्ली लेकर आया जा सकता है.
The personal assistant of Union Minister Shripad Naik also died in the accident: Shivprakash Devaraju, SP of Uttara Kannada
The Minister is admitted at a hospital, while his wife passed away in the accident. https://t.co/OffVnvwuij
— ANI (@ANI) January 11, 2021