उत्‍तराखंड

854 पदों के लिए 4-5 दिसंबर को होने वाली परीक्षा की तैयारी में जुटा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दिसंबर के प्रथम सप्ताह में होने वाली स्नातक स्तर की परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है.

विभिन्न विभागों के अंतर्गत होने वाली इस परीक्षा के लिए 2,16, 519 अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है. बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में विभिन्न विभागों में 854 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी.

यह परीक्षा अगले माह दिसंबर की चार पांच तारीख को होने जा रही है. अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए अब तक कि यह राज्य में सबसे बड़ी परीक्षा होगी.

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि जल्द ही अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र भेजे जाएंगे. उसके बाद ही अब अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र और समय की जानकारी हो सकेगी। बता दें कि यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version