उत्‍तराखंड

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न निकायों और विभागों में होगी भर्ती, विज्ञापन जारी

सांकेतिक फोटो
Advertisement

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नगर निकायों के अंतर्गत समूह ग के मानचित्रकार/प्रारूपकार के 60 तथा वन विभाग के अंतर्गत सर्वेयर के 15 पद, कुल 75 पदों के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि अभ्यर्थी को आवेदन करने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) भरना अनिवार्य है.

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 26 जुलाई है, 3 अगस्त से आन लाइन आवेदन किया जा सकेगा, आन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021 रखी गई है. 18 सितंबर को शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि रखी गई है. लिखित परीक्षा दिसंबर 2021 को संभावित है.

आयोग के सचिव ने बताया कि इस बारे में विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है.

Exit mobile version