धामी सरकार आए दिन सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी कर रही है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए समूह ग में आवेदन आमंत्रित किए हैं.
आयोग ने शुक्रवार को इसके जारी कर दिए. बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) ने समूह-ग के अंतर्गत सहायक कृषि अधिकारी भर्ती, पशुपालन और उद्यान विभाग सहित कई अन्य विभागों के 423 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए 05 अक्टूबर 2021 से 18 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तरीख 20 नवंबर 2021 है. इसकी परीक्षा अगले वर्ष मार्च में प्रस्तावित है.