ताजा हलचल

इस तारीख तक रूस कर सकता है यूक्रेन में जंग समाप्त!

रूस और यूक्रेन के बीच जंग को एक महीना हो चुका है. जंग में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. लाखों लोगों ने अपना देश छोड़ दिया है और शरणार्थी की जिंदगी बिताने को मजबूर हैं. सबके मन में एक ही सवाल है ये आखिर ये युद्ध कब खत्म होगा? इन सबके बीच यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने खुफिया जानकारी दी है. इसके मुताबिक, रूस 9 मई तक जंग समाप्त कर सकता है.

KyivIndependent ने ट्वीट किया कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ की खुफिया जानकारी के अनुसार, रूसी सैनिकों को बताया जा रहा है कि युद्ध 9 मई तक समाप्त हो जाना चाहिए. वहीं, यूक्रेन की लोकपाल ल्यूडमिला डेनिसोवा ने दावा किया कि रूस 84,000 बच्चों सहित 4,02,000 यूक्रेनियों को उनकी मर्जी के खिलाफ अपने देश ले गया है,

इससे पहले गुरुवार को युद्ध के कारण यूक्रेन में उत्पन्न मानवीय संकट की स्थिति को लेकर नाटो की आपात बैठक में प्रस्ताव लाया गया. इस प्रस्ताव को 140 मतों के साथ मंजूर किया गया. वहीं, 38 देश अनुपस्थित रहे और पांच सदस्य देशों ने प्रस्ताव का विरोध किया.

इधर, यूक्रेनी राष्‍ट्रपति के चीफ ऑफ स्‍टाफ के सलाहकार ओलेक्‍सी एरेस्‍टोविच का बयान और भी चौंकाने वाला है. उनका कहना है फिलहाल अभी युद्ध के रुकने की उम्‍मीद नहीं है. यह जंग मई तक खत्‍म हो सकती है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओलेक्‍सी का कहना है, ‘मुझे लगता है मई की शुरुआत तक यह जंग रुक सकती है. हमें शांति समझौता करना चाहिए था. मैं वर्तमान हालातों को देखते हुए ऐसा कह रहा हूं. मई तक जंग रुकने की उम्‍मीद है, क्‍योंकि तब तक रूस के पास सभी जरूरी संसाधन समाप्‍त हो जाएंगे.’



Exit mobile version