उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सिविल जज भर्ती (जूनियर डिवीजन) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने अपनी वेबसाइट पर सिविल जज भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के साथ आंसर की और कटऑफ मार्क्स भी जारी किया है.
उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए हैं वे मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित की जा चुकी है.
कमीशन की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज मुख्य परीक्षा 2021 2 से 6 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि यूकेपीएससी सिविल जज भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2022 को किया गया था.
ऐसे चेक करें उत्तराखंड सिविल जज भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट
– सबसे पहले यूकेपीएससी की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ पर जाएं
– अब अब रिक्रूटमेंट सेक्शन में नोटिफिकेशन लिंक ‘उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) प्रारम्भिक परीक्षा-2021 के संबंध में विज्ञप्ति/परीक्षा परिणाम’ पर क्लिक करें
– अब रिजल्ट, कटऑफ मार्क्स और फाइनल आंसर की के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
– अब पीडीएफ फाइल ओपन होगी, इसमें अपना रिजल्ट चेक करें