ताजा हलचल

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन अप्रैल में भारत आएंगे

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन
Advertisement

लंदन|…. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अप्रैल के अंत में भारत का दौरा करेंगे. खास बात है कि ब्रेक्जिट(ब्रिटेन का यूरोपीय यूनियन से अलग होना) के बाद जॉनसन का यह पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा.

इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उनका भारत आना तय था, लेकिन कोरोना वायरस मामले एक बार फिर बढ़ने के कारण उन्होंने यात्रा को रद्द कर दिया था. हालांकि, तब उन्होंने जल्द ही भारत आने की बात कही थी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय के हवाले से उनके दौरे की जानकारी दी है. सरकार का कहना है कि यह आने वाले वर्षों के लिए सरकार की नीति की एकीकृत समीक्षा के हिस्से के रूप में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की ओर अपना ध्यान केंद्रित करेगा. सरकार के अनुसार, यह क्षेत्र बड़े स्तर पर दुनिया के जियोपॉलिटिकल केंद्र का प्रतिनिधित्व करता है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की तरफ से भारत यात्रा की पुष्टि दो दौरे के रद्द होने के बाद हुई है. उस दौरान ब्रिटेन में कोविड-19 के मामले बढ़ने के चलते जॉनसन ने भारत दौरा रद्द कर दिया था. जनवरी में वे दोनों देशों के बीच कारोबार की चर्चा को बढ़ाने के इरादे से पहुंच रहे थे.

डाउनिंग स्ट्रीट ने घोषणा की थी कि जॉनसन जनवरी 2021 को रणनीतिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए यात्रा करेंगे. ये पूरे यूनाइटेड किंगडम में नौकरियों और निवेशों का समर्थन करता है.

बीते महीने ब्रिटेन ने कॉम्प्रेहैंसिव एंड प्रोग्रेसिव एग्रीमेंट फॉर ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप (CPTPP) में शामिल होने के लिए औपचारिक अनुरोध किया है. साथ ही देश ने एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशन्स (ASEAN) का वार्ता साझेदार बनने के लिए भी आवेदन किया है.

बीते दिसंबर में विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने लिखा था ‘हम ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका और पूरी दुनियाभर के व्यापार सौदों को देख रहे हैं. खासतौर से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को.’ उन्होंने इसे भविष्य का बड़ा बाजार बताया था.

Exit mobile version