आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है. आधार में 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है.
यह विशिष्ट संख्या भारत में व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण है. किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड अहम है. लोगों की सुविधाओं के लिए यूआईडीएआई कई सेवाएं उपलब्ध कराता है.
सरकार देशभर में खोल रही है आधार सेवा केंद्र
कई बार लोगों को आधार कार्ड में कुछ जानकारी अपडेट करानी होती है जैसे पता बदलवा, नाम बदलना, फोटो बदलना आदि. इन सब में नागरिकों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण समय-समय पर कोई ऐलान करता रहता है.
आज आधार कार्ड से संबंधित काम और भी आसानी से हो गए हैं. नागरिक आधार सेवा केंद्रों में अपने अपडेशन वाले काम आसानी से करवा सकते हैं. अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ी कोई और परेशानी हो, तो भी आप के लिए आप आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं.
ये है यूआईडीएआई का प्लान
यूआईडीएआई की देशभर के 122 शहरों में 166 आधार सेवा केंद्र संचालित करने की योजना है. बता दें कि मौजूदा समय में देश में 55 आधार सेवा केंद्र कार्यरत हैं. मालूम हो कि आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था सिर्फ हिंदी या अंग्रेजी में ही नहीं, बल्कि कई स्थानीय भाषाओं में आधार बनाने की सुविधा देती है.
कितनी है एनरोलमेंट और अपडेशन की क्षमता
मॉडल-ए आधार सेवा केंद्र (Model-A ASKs) की क्षमता प्रतिदिन 1,000 नामांकन और अपडेट रिक्वेस्ट को पूरा करने की है.
मॉडल-सी आधार सेवा केंद्र (Model-C ASKs) 250 एनरोलमेंट और अपडेशन की रिक्वेस्ट को पूरा करने की क्षमता रखते हैं.
खास बातें-
लोगों की सुविधाओं के लिए आधार सेवा केंद्रों को सप्ताह के सातों दिन खोला जाता है.
यूआईडीएआई अब तक 130.9 करोड़ लोगों को आधार नंबर जारी कर चुका है.
आधार सेवा केंद्रों ने दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख लोगों की जरूरत को पूरा किया है.
आधार सेवा केंद्र सिर्फ पोस्ट ऑफिस, बैंक या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर मौजूद हैं.
अगर आपको नया आधारक कार्ड बनवाना है या आधार में नाम, पता, जन्मतिथि या बायोमेट्रिक अपडेट कराना है, तो इसके लिए घंटों तक लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है. यूआईडीएआई आपको फ्री में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा देती है.