उत्‍तराखंड

एक से दो दिन में जारी होंगे यूजीसी नेट के रिजल्ट

0
सांकेतिक फोटो

यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) का रिजल्ट अगले एक से दो दिन में रिलीज किया जाएगा. यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से बुधवार को इस जानकारी का अपडेट दिया गया है. आयोग की ओर से एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘कोविड-19 महामारी के कारण यूजीसी की ओर से दिसंबर-2020 की यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित नहीं कराई गई.’

आगे अधिकारी ने कहा, ‘इसके मद्देनजर दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा (यूजीसी नेट) एक साथ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 20 नवंबर 2021 और 5 जनवरी 2022 के बीच आयोजित हुई थी.’

आयोग ने इस साल 21 जनवरी को पहले ही यूजीसी नेट की आंसर की जारी कर दी थी और उम्मीदवारों को 24 जनवरी तक आंसर की पर अपनी आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी।

भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए सहायक प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) या दोनों की पात्रता के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए NTA द्वारा UGC की ओर से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) आयोजित की जाती है। यूजीसी-नेट के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.

जून 2018 तक नेट परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या सीबीएसई की ओर से देश भर के 91 शहरों में 84 विषयों में आयोजित की जाती थी। दिसंबर 2018 से, एनटीए द्वारा यूजीसी-नेट का संचालन किया जा रहा है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version