कांग्रेस नेता उदित राज का तंज,मोदी जी योगी जी को हटाओ-वो मठ चला सकते हैं यूपी जैसे बड़े राज्य को नही

यूपी में बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता उदित राज ने तो पीएम मोदी से आग्रह कर यूपी के सीएम योगीआदित्यनाथ को सीएम पद से हटाने की मांग तक कर दी है.

दरअसल पिछले कुछ दिनों से यूपी में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं और इसे लेकर विपक्षी दल लगातार यूपी सरकार पर हमले कर रहे हैं और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उदित राज ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश बना दलितों के लिए कसाई घर.आज फिर एक दिन में ही गोंडा में 3 दलित लड़कियों को तेजाब से भुना, खीरी में घर जलाया और ललितपुर में दबंगों ने मार-पीट कर पेशाब पिलाया. मोदी जी योगी जी को हटाओ.

योगी जी मठ चला सकते हैं यूपी बड़े राज्य को नही. इनके रहते दलित उत्पीड़न नही थमेगा.’

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस में दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले को लेकर सोमवार को योगी सरकार पर फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने पीड़िता के परिवार से उनकी मुलाकात के बाद इस घटना के पीड़ित पक्ष पर आक्रमण किया और अपराधियों की मदद की.

उन्होंने दावा किया, ‘हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक है. वे पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाए अपराधियों की रक्षा करने में लगे हैं.’

पीड़िता की दिल्ली के एक अस्पताल में 29 सितंबर को मौत हो गई थी जिसके बाद जिलाधिकारी ने कथित तौर पर परिवार वालों की इच्छा के विरुद्ध शव का दाह संस्कार रात के अंधेरे में करने का आदेश दिया था.

मामले पर सियासी बवाल होने के बाद यूपी सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी. फिलहाल सीबीआई ने मामला दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है.

मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

राशिफल 07-04-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

Topics

More

    Related Articles