ताजा हलचल

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का निधन, 40 दिन का राष्ट्रीयशोक

0
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का शुक्रवार को निधन हो गया. समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति जायद अल नहयान पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनकी उम्र 73 साल थी.

राष्ट्रपति की मौत के बाद सरकार की तरफ से 40 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है. 40 दिन तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. राष्ट्रीय शोक के साथ-साथ देश के सभी प्राइवेट और सरकारी सेक्टर्स के लिए तीन दिनों का अवकाश घोषित किया गया है.

बता दें कि शेख खलीफा 3 नवंबर 2004 से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के पद पर थे. 2019 में वे चौथी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए थे. उन्हें अपने पिता के उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया था. कई इस्लामी राष्ट्र के साथ साथ दूसरे कई बड़े देशों ने शेख खलीफा की मौत पर शोक व्यक्त किया है.

आपको बता दें कि शेख खलीफा का जन्म 1948 में हुआ था. शेख खलीफा संयुक्त अरब अमीरात के दूसरे राष्ट्रपति और अबू धाबी के 16वें शासक थे. शेख खलीफा अपनी पिता के सबसे बड़े बेटे थे. उनके शासन में संयुक्त अरब अमीरात में काफी तेजी से विकास हुआ. शेख खलीफा ने अपने शासन काल के दौरान देश को उन बुलंदियों के रास्ते पर ले गए जहां उनके पिता देश को आगे ले जाना चाहते थे.






NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version