अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल आया सामना, टीम इंडिया 20 जनवरी से शुरू करेंगी अपना अभियान

पुरुषों के अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आ गया है. यह टूर्नामेंट 19 जनवरी से शुरू हो रहा है. फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाना है. इस दौरान कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया यहां 20 जनवरी से अपना अभियान शुरू करेगी.

आईसीसी ने सोमवार शाम को अंडर-19 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया. इस बार वर्ल्ड कप में चार ग्रुप बनाए गए हैं. चारों ग्रुप में चार-चार टीमें रखी गई हैं. हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. चारों ग्रुप में टॉप-3 पर रहने वाली टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. यानी दूसरे राउंड में कुल 12 टीमें होंगी. यहां हर टीम दूसरे ग्रुप की दो टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. यानी इस राउंड में हर टीम के हिस्से दो-दो मैच आएंगे. इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.

ग्रुप-ए: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसए
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड
ग्रुप-सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नामीबिया
ग्रुप-डी: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 जनवरी को, दूसरा मैच आयरलैंड के साथ 25 जनवरी को और तीसरा मैच अमेरिका के साथ 28 जनवरी को खेलेगी. बता दें कि यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा. यहां के पांच मैदानों पर यह सभी मुकाबले खेले जाएंगे.

अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन साल 1988 से होता आ रहा है. 1998 के बाद से यह हर दूसरे साल आयोजित होता है. अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पांच बार चैंपियन बनी है. ऑस्ट्रेलिया को तीन और पाकिस्तान को दो बार यह टाइटल मिला है. बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज भी एक-एक बार इस ट्रॉफी को जीत चुकी है.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles