दिल्ली में दिनदहाड़े लूट, सामने आया विडियो

बदमाशों और लुटेरों के हौंसले कितने बुलंद हैं इसकी मिसाल देश की राजधानी दिल्ली में उस वक्त दिखी जब दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई. ये लुटेरे इतने बेखौफ थे कि दुकान में घुसते ही बंदूक से लोगों को कवर कर लिया और धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम देने लगे, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली के खेड़ा खुर्द इलाके में अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर हार्डवेयर की दुकान में लूटपाट की, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे बंदूक दिखाकर वो लूट की घटना कर रहे हैं.

गौर हो कि अभी जुलाई के महीने में दिल्ली के उत्तम नगर में एक व्यापारी के घर में दिनदहाड़े हुई डकैती का डराने वाला वीडियो सामने आया था चार लोग खुद को बिजली कर्मचारी बताते हुए घर में घुस आए थे और बंदूक और चाकू की नोक पर परिवार को बंधक बनाया और लाखों की लूट को अंजाम दिया था, तीन बदमाशों के सिर पर टोपी और चेहरे पर मास्क था, जबकि एक बदमाश ने काले रंग का हेलमेट पहना था.

घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना रिकॉर्ड हो गई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, इसमें बिजली कर्मचारी बनकर घर में दाखिल हुए चार बदमाशों दिख रहे हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है, बताया जा रहा है कि बदमाशों ने व्यापारी के हाथ पैर बांधकर उसे जमीन पर लेटा दिया, जबकि उसकी पत्नी और छोटी बच्ची को गोली मारने का डर दिखाकर एक कोने में खड़ा कर दिया.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles