ताजा हलचल

दिल्ली: जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकी गिरफ्तार, राष्ट्रीय राजधानी को दहलाने की रच रहे थे साजिश

सांकेतिक फोटो
Advertisement

नई दिल्ली| दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.

दोनों के पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. दोनों जम्मू-कश्मीर से हैं.

कहा जा रहा है कि ये दोनों राष्ट्रीय राजधानी में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजान देने की तैयारी में थे. 

एक का नाम अब्दुल लतीफ है. ये 22 साल का है और बारामूला से है. वहीं दूसरे का नाम मोहम्मद अशरफ खताना है, जिसकी उम्र 20 साल है. ये कुपवाड़ा जिले से है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, सूचना के आधार पर मिलेनियम पार्क, सराय काले खान, दिल्ली के पास एक जाल बिछाया गया और सोमवार रात को लगभग 10:15 बजे दोनों को पकड़ा गया.

इससे पहले अगस्त में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी में एक बड़े आतंकी हमले की सूचना के बाद ISIS के यूसुफ खान को गिरफ्तार किया था.

Exit mobile version