कुमाऊं अल्‍मोड़ा

अल्मोड़ा: दिल्ली से द्वाराहाट जा रही जीप दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत-पांच घायल

0

अल्मोड़ा| रामनगर हाईवे पर मछोड़ (सल्ट ब्लाक) क्षेत्र में यात्रियों से भरी बेकाबू जीप पहाड़ी की ओर जा पलटी. हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान में भर्ती कराया गया है. चालक संदीप को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ. उसको भी चिकित्सालय पहुंचाया गया.

सूचना पर एसओ भतरौजखान अनीस अहमद पुलिस के राहत एवं बचाव दल को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से दुर्घटनार्गस्त जीप में फंसे घायलों को बमुश्किल बाहर निकाला गया. पुलिस के अनुसार तारा दत्त भट्ट (51) पुत्र शंकर दत्त निवासी धनखल गांव द्वाराहाट व शेर सिंह बिष्ट (62) निवासी कारचूली ताड़ीखेत रानीखेत (दोनों अल्मोड़ा जनपद) दम तोड़ चुके थे. अन्य पांच घायलों को पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों ने सीएचएसी भतरौजखान पहुंचाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना सल्ट ब्लाक मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर मछोड़ क्षेत्र में बुनखान मोड़ पर शनिवार की सुबह सवा पांच बजे के आसपास हुई. टाटा सूमो यूके 07 टीबी 3445 का चालक दिल्ली से सवारियां लेकर द्वाराहाट की ओर जा रहा था.

वाहन में चालक समेत आठ लोग सवार थे. इनमें चार लोग एक ही परिवार के थे. भतरौजखान रामनगर हाईवे पर मछोड़ व चौड़ीघट्टी के बीच गुनखाल मोड़ पर चालक अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. नतीजतन, वाहन सड़क से पलट कर पहाड़ी की ओर लुढ़कने के बाद खेतों में जा गिरा. फिर कच्चे मकान से टकराया. आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़े.

सूचना मिलते ही एसओ भतरौजखान अनीस अहमद पुलिस के राहत एवं बचाव दल को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से दुर्घटनार्गस्त जीप में फंसे घायलों को बमुश्किल बाहर निकाला गया. पुलिस के अनुसार तारा दत्त भट्ट (51) पुत्र शंकर दत्त निवासी धनखल गांव द्वाराहाट व शेर सिंह बिष्ट (62) निवासी कारचूली ताड़ीखेत रानीखेत (दोनों अल्मोड़ा जनपद) दम तोड़ चुके थे. अन्य पांच घायलों को पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों ने सीएचएसी भतरौजखान पहुंचाया गया.

ये हैं घायल
प्रमोद भट्ट पुत्र बंशीधर भट्ट निवासी धनखल द्वाराहाट
कमल पंत पुत्र माधवानंद पंत कालीखोली द्वाराहाट
किरन भट्ट पत्नी प्रमोद भट्ट
चार वर्षीय करन पुत्र प्रमोद भट्ट
लक्ष्मी बिष्ट पत्नी शेर सिंह बिष्ट निवासी कारचूली ताड़ीखेत रानीखेत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version