ताजा हलचल

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 2 आतंकियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सरेंडर किया.

अधिकारियों ने बताया कि सोपोर के तुज्जर इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया था. ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

दोनों की उम्र 20 और 21 साल है और वे सोपोर शहर के निवासी हैं. एक का नाम मेराजुद्दीन है तो दूसरे का आबिद है. दोनों हाल ही में आतंकी गतविधियों में शामिल हुए थे.

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में युवाओं को कट्टरपंथ के रास्ते पर जाने से रोकने के लिए व्यापक उपाय किए जाने का समर्थन किया है.

उन्होंने कहा कि हजारों मील दूर से आतंकी तत्व दुष्प्रचार के जरिए समाज के एक बड़े तबके में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

उप राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवादी संगठनों द्वारा किसी व्यक्ति की सोच को बदलने के बाद उसे हथियार उठा लेने के लिए राजी कर लेने तक यह प्रक्रिया सीमित नहीं है, बल्कि आतंकी तत्व काफी तीव्र गति से ऑनलाइन और ऑफलाइन दुष्प्रचार के जरिए हजारों मील दूर से समाज के एक बड़े हिस्से में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ-रोधी उपायों के तहत एक बखूबी समन्वित, समुदाय समर्थित मंच अवश्य होना चाहिए, ताकि आतंकवाद की विचारधारा के खिलाफ सही विचारों का प्रचार किया जा सके.

Exit mobile version