अल्मोड़ा: युवक की निर्मम पिटाई मामले में पूर्व प्रधान और किशोरी के पिता गिरफ्तार

शनिवार को अल्मोड़ा के दन्या क्षेत्र में युवक की निर्मम पिटाई से हुई मौत के मामले में पूर्व प्रधान और किशोरी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दो दिनों में ही मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं वायरल वीडियो समेत अन्य सुबूतों के आधार पर भी पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.

ग्राम रूबाल निवासी भुवन चंद्र उर्फ भानू (19), कैलाश सिंह और ललित सिंह 28 अप्रैल को दन्या क्षेत्र के गांव में गए थे. वहां नाबालिग किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में ग्रामीणों ने इनमें से दो युवकों को जमकर पिटाई कर दी थी. किशोरी के पिता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. 29 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती भुवन ने दम तोड़ दिया था.

भुवन के भाई गोविंद जोशी की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी और नामजद ग्रामीणों समेत आठ-दस लोगों पर धारा 147/149/304 में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने 30 अप्रैल को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इधर शनिवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने नामजद आरोपी किशोरी के पिता और वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट के आरोपी पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है. गिरफ्तारी करने वाली टीम में दन्या थानाध्यक्ष संतोष देवरानी, एसआई नीरज भाकुनी, एसआई इंदर ढैला, कांस्टेबल दीपक खनका, दिनेश नगरकोटी, राजेश भट्ट आदि रहे.

युवक की मौत के बाद से ही मामले का वीडियो और किशोरी का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस पर एसएसपी पंकज भट्ट ने लोगों से ऐसा वीडियो वायरल न करने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन ऐसे मामलों में किशोरी की पहचान सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है. ऐसे में सभी लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें. इस तरह के कृत्य करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles