ताजा हलचल

गलती से LoC पार कर भारत में आई पीओके की बहनें, वापस लौटाया गया, सेना ने दिए गिफ्ट

0

श्रीनगर| पाक अधिकृत कश्मीर की दो लड़कियां अनजाने में भारतीय सीमा में आ गई थीं. उन्हें वापस भेज दिया गया है. दोनों लड़कियां जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय पक्ष की ओर आ गईं थीं, उन्हें आज चाकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट से वापस भेज दिया गया.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कहुता तहसील की निवासी लाईबा जबैर (17) और उसकी छोटी बहन सना जबैर (13) को भारतीय सैनिकों द्वारा इस तरफ आने के बाद रविवार को हिरासत में लिया गया था.

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘अब्बासपुर की दो लड़कियां जो पीओके की तहसील कहुता से हैं, अनजाने में पुंछ में भारतीय पक्ष में घुस गई थीं. उन्हे आज चाकन दा बाग (सीडीबी) क्रॉसिंग पॉइंट से वापस भेज दिया गया है.’

दोनों बहनों को सीडीबी बिंदु पर पाकिस्तान के नागरिकों और सैन्य अधिकारियों द्वारा रिसीव किया गया. उन्हें भारतीय सेना द्वारा उपहार और मिठाई दी गई.

एक लड़की लाईबा जबैर ने कहा, ‘हमने अपना रास्ता खो दिया और भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया. हमें डर था कि सेना के जवान हमारे साथ मारपीट करेंगे लेकिन उन्होंने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया. हमने सोचा था कि वे हमें वापस नहीं जाने देंगे लेकिन आज हमें घर भेजा जा रहा है. लोग यहां बहुत अच्छे हैं.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version