ताजा हलचल

भारत में ट्विटर ने रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर पद पर नियुक्ति की, विनय प्रकाश को मिली जिम्मेदारी

सांकेतिक फोटो
Advertisement

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत के लिए कंपनी रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर नियुक्त कर दिया है, विनय प्रकाश को ये जिम्मेदारी मिली है, कंपनी की वेबसाइट पर यह जानकारी दी है इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को कंपनी ने कहा था नए आईटी नियमों के तहत शिकायत अधिकारी की नियुक्ति प्रक्रिया में है.

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए ट्विटर को जल्द ही यह बताने के लिए कहा था वह कब तक नए आईटी कानून के तहत स्थानीय रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर की नियुक्त करेगा.

गौर हो कि केंद्र ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया था कि सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ट्विटर इंक भारत के नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों का पालन करने में विफल रही है, जो देश का कानून है और इसका अनिवार्य रूप से पालन करना आवश्यक है.

गौर हो अभी हाल ही में सोशल नेटवर्क मंच ट्वीटर के भारत में नियुक्त किए गए के अंतरिम शिकायत अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, नये सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत भारतीय उपयोगकर्ताओं की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों में शिकायत अधिकारी की नियुक्ति जरूरी है. हाल ही में भारत में ट्विटर की ओर से नियुक्त किए गए अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने पद से इस्तीफा दे दिया.

सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ के लिए दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियमावली 2021 के तहत मंचों को अपनी वेबसाइट पर उक्त आधिकारी का नाम और सम्पर्क के पते देना जरूरी है. सरकार ने ट्विटर पर जानबूझकर इन नये नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया है और उसकी आलोचना की, ये नियम 25 मई से लागू हो गए हैं.

https://twitter.com/scribe_prashant/status/1414085553650212873
Exit mobile version