एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, जानें कारण

सोशल मीडिया पर अपने विवादित ट्वीट के कारण सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर ने ये कार्रवाई कंगना के विवादास्पद ट्वीट्स के बाद की है. कंगना ने बंगाल हिंसा पर विवादस्पद ट्वीट किया था.

कंगना रनौत ने बंगाल विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा पर ट्वीट कर लिखा था, ‘ये बेहद डरावना है. हमें गुंडई को मारने के लिए ज्यादा गुंडई दिखानी होगी.’

कंगना ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘ममता बनर्जी काबू से बाहर होते हुई राक्षसी बन गई हैं. मोदी जी उन्हें काबू में लाने के लिए आप अपना 2000 के दिनों वाला विराट रूप दिखाएं.’

ये पहला मौका नहीं है जब कंगना रनौत पर ट्विटर ने कार्रवाई की है. इससे पहले भी अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव पर उन्होंने विवादित ट्वीट किया था. इसके बाद उनकी रीच को घटा दिया गया था.

कंगना ने अपने ट्वीट में कहा, ‘वक्त आ गया है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के जुर्म में मेकर्स का सिर कलम कर देना चाहिए.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना के ये ट्वीट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के टारगेटेड हैरेसमेंट के लिए भड़काने वाली पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं.






मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles