फिल्म-टीवी के फेमस युवा स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से प्रशंसक और बॉलीवुड सदमे में

फिल्म और टीवी से जुड़ी एक खबर ने पूरे देश के प्रशंसकों को हैरान कर दिया. 40 साल की आयु में युवा टैलेंटेड कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे की जानकारी पाकर प्रशंसकों में शोक की लहर फैल गई. इसके साथ बॉलीवुड भी सकते में है. गुरुवार सुबह बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की मुंबई के कूपर अस्पताल में सिद्धार्थ का हार्टअटैक से निधन हो गया है.

इतनी कम आयु में युवा कलाकार चले जाना बॉलीवुड जगत और टीवी जगत के ये एक बड़ा सदमा है. गौरतलब है कि बिग बॉस 13 से उन्हें बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली उनकी जोड़ी को पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ काफी पसंद किया गया. दोनों हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आए थे . सिद्धार्थ शुक्ला की बहुत फैन फॉलोइंग थी. इन दिनों वो अपने करियर के पीक पर थे.

उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था. अब सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला ने 24 अगस्त को आखिरी बार इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की थी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को शुक्रिया अदा किया था. हालांकि मौत की सही वजह अभी सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम के बाद ही ये साफ होगा. बता दें कि सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में 1980 में हुआ था.

उन्होंने मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. 2005 में उन्होंने वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का खिताब भी जीता था. बाद में वो टेलीविजन सीरियल्स में नजर आने लगे. सिद्धार्थ ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल-3’, ‘बालिका वधु’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे सीरियल्स से मशहूर हुए.

उन्होंने फियर फैक्टर सीजन 7 भी जीता था. सिद्धार्थ सावधान इंडिया और इंडिया गॉट टैलेंट जैसे शो भी होस्ट कर चुके हैं. अनु मलिक, बिंदु दारा सिंह और शेफाली जरीवाला ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक जताया है. इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्रीज और टीवी की दुनिया से जुड़े कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles