बिग बॉस 13 विनर और टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से डेथ हो गई.
जानकारी के मुताबिक मुंबई में गुरुवार को कूपर अस्पताल में सिद्धार्थ का निधन हुआ है.
कूपर अस्पताल के एक अधिकारी ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि सिद्धार्थ 40 साल के थे. उनको सुबह दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें कुछ समय पहले मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे मां और दो बहने छोड़ गए हैं.