ताजा हलचल

बंगाल चुनाव के लिए कोलकाता में कल पीएम मोदी की रैली भाजपा की ‘दिशा’ भी तय करेगी

0
पीएम मोदी और ममता बनर्जी

बंगाल चुनाव से पहले 7 मार्च रविवार भाजपा के लिए ताकत दिखाने के लिए अहम दिन माना जा रहा है. क्योंकि पार्टी के लिए कल कोलकाता की धरती पर बहुत कुछ ‘बड़ा’ करने की कोशिश होगी. बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सबसे बड़े ‘योद्धा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पूरी तैयारी के साथ रविवार को कोलकाता ही नहीं देश के सबसे बड़े ‘ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर शक्ति प्रदर्शन’ के लिए तैयार हैं. इसके साथ भाजपा की चुनावी रैली बंगाल चुनाव के लिए ‘दिशा’ भी तय करेगी.

पीएम की इस रैली के लिए पार्टी के कार्यकर्ता कई दिनों से पसीना बहाए हुए हैं . पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कोलकाता पहली चुनावी रैली करने जा रहे हैं . मोदी की इस रैली को लेकर बंगाल से राजधानी दिल्ली तक राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैैं . इस चुनावी जनसभा को लेकर बीजेपी जबरदस्त माहौल बनाने की कोशिश किए हुए है .

भाजपा ने प्रधानमंत्री की इस चुनावी सभा के लिए 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने के लिए लक्ष्य रखा है . यही नहीं है फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के भी भाजपा में शामिल होने की निगाहें लगी हुई हैं . पीएम कोलकाता के जिस ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली करने जा रहे हैं, आजादी के बाद यह ग्राउंड राजनीतिक दलों के लिए ताकत दिखाने का बड़ा केंद्र रहा है . ब्रिगेड ग्राउंड की देश के सबसे बड़े मैदानों में गिनती होती है.

इस मैदान पर चाहे कितना भी बड़ा आयोजन क्यों न हो लेकिन कहीं न कहीं जगह खाली रह जाती है . कोलकाता का यह ग्राउंड मुंबई के शिवाजी पार्क और दिल्ली के रामलीला मैदान पॉलिटिकल पार्टियों के लिए पसंदीदा मैदान माना जाता है . यहां हम आपको बता दें कि 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी यहां तीसरी बार रैली करने जा रहे हैं .

भाजपा चाहती है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की इस रैली में इतनी भीड़ हो कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘हिल’ जाए . बीजेपी ने एक बड़ी जनसभा की तैयारी की है और इसके लिए बकायदा चुनावी बैनर-पोस्टर तैयार किए हैं. वहीं पीएम मोदी की रैली में अगर कोलकाता का यह मैदान खाली रह जाता है तो भाजपा के लिए जरूर ‘घाटे का सौदा’ होगा.

आइए अब जान लेते हैं इस मैदान के बारे में

ब्रिगेड परेड ग्राउंड का अपना ऐतिहासिक महत्व रहा है, 1857 में अंग्रेजों ने प्लासी की लड़ाई में जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता में फोर्ट विलियम महल बनवाया था. इस किले में अंग्रेजों की फौज रहती थी. जिसकी परेड के लिए किले के सामने एक मैदान बनाया गया. जिसका नाम ब्रिगेड परेड ग्राउंड रखा गया. अभी यह ग्राउंड इंडियन आर्मी के अधीन है.


शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version