पर्यावरण दिवस विशेष: वातावरण को हरा-भरा बनाने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए आओ प्रकृति की करें देखभाल

साफ आबोहवा, खुशहाल वातावरण और हरे-भरे पेड़ लोगों को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही पूरे देश ने कोरोना की दूसरी लहर में मनुष्यों को ‘ऑक्सीजन’ का महत्व समझ में आ गया है. इसके बावजूद पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में समाज में जागरूकता का अभाव बना हुआ है. कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन से अगर सबसे अधिक फायदा जिसे हुआ है वह है पर्यावरण को.

भले ही इस दौरान देशवासियों को घरों में रहना पड़ा हो लेकिन पर्यावरण खुश दिखाई दिया. आज बात पर्यावरण को लेकर ही होगी. आज 5 जून को ‘विश्व भर में पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है. स्वच्छ साफ पर्यावरण हमें स्वस्थ बनाता है. मनुष्य के लिए प्रकृति की भूमिका हमेशा से अग्रणी रही है. पर्यावरण के बीच हमारा गहरा संबंध है, मनुष्य भी पर्यावरण और पृथ्वी का एक हिस्सा ही हैं. प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं है.

‘भौतिक युग में लोग इसकी अनदेखी करते चले जा रहे हैं, प्रकृति जब-जब रूठी है, इसका प्रभाव सीधे हमारे ऊपर पड़ा है’. मनुष्य इतना स्वार्थी हो गया हैै कि वह प्रकृति को तभी याद करता है जब उसको जरूरत रहती है. हम अपने पर्यावरण को सहेजने में कभी ‘गंभीर’ नहीं रहे. लोग स्वार्थ के लिए पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे हैं, पेड़ काट रहे हैं. जिसके नतीजे यह रहे कि वातावरण दूषित होता चला गया. हालांकि यह समस्या भारत की ही नहीं है बल्कि विश्व के तमाम ऐसे देश है जो प्रदूषण की वजह से ‘बेहाल’ हैं. बढ़ते प्रदूषण की वजह से इसका सीधा प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ रहा है.

हमें प्रकृति के साथ ‘तालमेल’ बिठाना होगा. प्रकृति जब बिगड़ती है तब वह इंसानों को संदेश भी देती है कि अभी भी मौका है संभल जाओ. विश्व पर्यावरण दिवस को तब ही सफल बनाया जा सकता है जब हम पर्यावरण का ख्याल रखेंगे. हर व्यक्ति को ये समझना होगा कि जब पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तभी धरती पर जीवन संभव है. यहां हम आपको बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस के लिए हर साल एक ‘थीम’ रखी जाती है.

इस साल की थीम है ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली’. शहर-गांव को हरा-भरा करके, पेड़ लगाकर, जगह-जगह बगीचे बनाकर, नदियों और समुद्र की सफाई करके पारिस्थितिक तंत्र की बहाली की जा सकती है. प्रकृति को बचाना हर इंसान का कर्तव्य है और प्रकृति को बचाने के लिए सिर्फ एक अकेला व्यक्ति काफी नहीं है, इसलिए हम सभी को साथ आकर समय रहते एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

मानहानि मामला: बीजेपी नेता ने सीएम आतिशी की अपील पर दाखिल किया जवाब

भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री...

नैनीताल: गोलीबारी की घटना से दहला हल्दूचौड़, इस वजह से हुआ हंगामा

नैनीताल| हल्दूचौड़ क्षेत्र में गोलीबारी की घटना की सूचना...

Topics

More

    मानहानि मामला: बीजेपी नेता ने सीएम आतिशी की अपील पर दाखिल किया जवाब

    भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री...

    तुर्किये में आतंकी हमला, एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के कैम्पस में विस्फोट

    अंकारा| तुर्किये की सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के...

    कौन होगा बीजेपी नया अध्यक्ष! इन नामों की हो रही चर्चा

    महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं....

    Related Articles