एक नज़र इधर भी

World Animal Day: आज है ‘विश्व पशु दिवस’, जानें इसका इतिहास और उद्देश्य

‘विश्व पशु दिवस’
Advertisement

हर साल पूरी दुनिया में 4 अक्टूबर को ‘विश्व पशु दिवस’ (World Animal Day) मनाया जाता है. पर्यावरण में पशुओं का अस्तित्व बेहद महत्वपूर्ण है. पशु हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जिसके प्रति समाज में रहते हुए हमारा भी महत्वपूर्ण दायित्व होता है. विश्व पशु दिवस मानाने का एक अहम उद्देश्य है.

चलिए आज ‘विश्व पशु दिवस’ के अवसर पर हम इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देते है….

‘विश्व पशु दिवस’ का उद्देश्य
इस साल भी 4 अक्टूबर सोमवार को यह दिन पूरी दुनिया में मनाया जायेगा. इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य है, इस उद्देश्य के तहत जानवरों के प्रति मनुष्यों की क्या जिम्मेदारियां होती है, इसके लिए जागरूकता फैलाई जाती है.

‘विश्व पशु दिवस’ का इतिहास
आपको बता दें कि विश्व पशु दिवस को पहली बार जर्मन लेखक हेंड्रिक्स जर्मन द्वारा बनाया गया था. 4 अक्टूबर को मनाने के लिए प्रारंभिक विचार के बावजूद सेंट फ्रांसिस के दावत का दिन होता है. इसे 24 मार्च 1925 को आयोजन स्थल की चुनौतियों के कारण बनाया गया था. इस आयोजन में करीब 5000 लोग एकत्रित हुए थे.

4 अक्टूबर के बाद इसे अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है. धीरे-धीरे यह जर्मनी के अलावा यह धीरे धीरे स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चेकोस्लोवाकिया व भारत जैसे कई देशों में मनाया जाने लगा. इस तरह आज ये दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है.

Exit mobile version