उत्‍तराखंड

कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कई अहम फैसले लेंगे

सीएम रावत


राजधानी देहरादून में बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में सभी की निगाहें लगी हुई है. कोरोना संकटकाल के बाद 15 अक्टूबर से स्कूल और सिनेमाघर खोलने को लेकर इंतजार किया जा रहा है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण फैसले हैं जो आज उत्तराखंड सरकार लेने जा रही है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में बुधवार को 11 बजे से सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में कैबिनेट बैठक होने जा रही है.

बैठक में स्कूल-कालेज खोलने, डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन कटौती बंद करने, स्टाफ नर्स की भर्ती चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के बजाय प्रावधिक शिक्षा परिषद से कराने, स्वास्थ्य समेत कई विभागों के नियमावली को हरी झंडी मिल सकती है.

इसके अलावा राज्य में पर्यटन सेवा में कुछ और ढील दिए जाने को लेकर रावत सरकार कुछ अहम फैसले ले सकती है . 2 महीने बाद हरिद्वार में कुंभ मेले का भी आयोजन किया जा रहा है . संभव है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ मेले को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं .

Exit mobile version