आज उत्तराखंड की धामी सरकार के कद्दावर कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज का जन्मदिन है. महाराज राजनीति के साथ निजी जीवन में भी ‘बड़े फैसले’ लेने के लिए जाने जाते हैं. मौजूदा समय में धामी सरकार में सतपाल महाराज सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, जलागम प्रबंधन, भारत-नेपाल -उत्तराखंड नदी परियोजनाएं, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व और लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी है. महाराज के 70वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम मंत्रियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के समर्थक बधाई संदेश भेज रहे हैं. मुख्यमंत्री धामी ने सुबह ही ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान केदारनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं’.
बता दें कि वह चौबट्टाखाल क्षेत्र से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में विधायक के रूप में चुने गए थे. उन्होंने 7354 मतों से राजपाल सिंह बिष्ट को हराया था.
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार