ताजा हलचल

जन्मदिन विशेष: बेहतरीन अभिनय और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रहीं नंदा का निजी जीवन तन्हाई में बीता

Advertisement

आज हम आपसे एक बार फिर बॉलीवुड की बात करेंगे. हिंदी सिनेमा के 60 के दशक में खूबसूरती और शानदार अभिनय के बल पर अपना मुकाम बनाने वाली अदाकारा का निजी जीवन तन्हाई में बीता. आज हम रुपहले पर्दे की एक ऐसी अदाकारा के बारे में बात करने जा रहे हैं जो परिवार की जिम्मेदारी उठाने के चलते अपना घर बसाना भूल गई थीं.

अभिनेत्री नंदा ने कई फिल्में सुपरहिट दी. वाे अपने दौर की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हुआ करती थीं. अपने बेहतरीन अभिनय के बल पर नंदा ने चार दशक तक फिल्मी पर्दे पर हर किरदार निभाया. जब बॉलीवुड में नंदा ने काम करना शुरू किया था तो उनकी छवि ‘छोटी बहन’ वाली बन गई थी.

क्योंकि पांच साल की उम्र से ही उन्होंने हीरो की छोटी बहन के रोल करने शुरू कर दिए थे. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पहचान बदली और अभिनेत्री बनीं. आज नंदा का जन्मदिन है. यह दिग्गज एक्ट्रेस अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन फिल्मी पर्दे पर निभाए गए उनके किरदाराें को दर्शक हमेशा याद रखेंगे.

आइए आज महान अभिनेत्री नंदा के जन्मदिन के मौके पर उनके फिल्मी सफर के बारे में चर्चा की जाए. बता दें कि नंदा का जन्म 8 जनवरी 1939 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. उनके घर में फिल्मी माहौल था. उनके पिता मास्टर विनायक मराठी रंगमंच के जाने माने हास्य कलाकार थे.

इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण भी किया था. वैसे तो नंदा कभी भी स्कूल नहीं गई, लेकिन उन दिनों भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टिंग टीचर ‘गोकुलदास वी मक्की ने नंदा को घर पर ही पढ़ाया था. उनके पिता चाहते थे कि नंदा फिल्माें में अभिनेत्री बने लेकिन इसके बावजूद नंदा की अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं थी.

लेकिन पिता के कहने पर नंदा फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हो गई. नंदा 5 साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘जग्गू’, ‘जागृति’ और ‘मंदिर’ में बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया. उसी दौरान नंदा के पिता के निधन होने की वजह से घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version